About Us

Hello Friends, आपका Soham Dm Blog पर स्वागत है। मेरा नाम Soham है। मैंने Computer science में Bachelor degree की है। मुझे Technology और  Digital Technologies से विशेष लगाव है। मैं पिछले 2 सालों से Digital marketer के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। मैंने 1 साल लगातार Digital product marketer भी की है और इसके साथ ही मुझे product sales और Digital marketing की अच्छी knowledge है तो मैंने सोचा क्यों ना मैं ये आप लोगों के साथ share करूँ।

आपको इस ब्लॉग पर Technologies updates, digital Technologies problems, digital marketing, product information, से जुड़ी बहुत मजेदार Knowledge मिलेगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझे sohamsolution19@gmail.com पर Mail करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद 🙏